enewsmp.com
Home देश-दुनिया GST: 30 जून की आधी रात से लागू होगा देश का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म

GST: 30 जून की आधी रात से लागू होगा देश का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म

(enewsmp. com)केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 30 जून और एक जुलाई की मध्य रात्रि को ही लागू होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 30 जून को संसद के केंद्रीय कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और ठीक आधी रात को जीएसटी का उद्घाटन किया जाएगा।

वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि जीएसटी ज्यादा कारगर टैक्स व्यवस्था है और इससे टैक्स और राजस्व की चोरी रुकेगी और केंद्र और राज्य सरकारों की आमदनी और खर्च की क्षमता बढ़ेगी। केंद्र सरकार देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह एक कर जीएसटी लागू कर रही है। जीएसटी में सभी वस्तुओं और सेवाओं पर चार वर्गों में बांटकर टैक्स लिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त जीएसटी काउंसिल ने पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दरें टैक्स के लिए तय की हैं।

Share:

Leave a Comment