(enewsmp.com) केंद्र सरकार ने वैंक खातों और लेनदेन के लिए आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। शुक्रवार को सरकार की तरफ से एक अहम फैसला आया जिसमें नया खाता खोलने,50 हजार रुपये से अधिक के लेनदेन समेत पुराने बैंक खाताधारकों के लिये आधार अनिवार्य कर दिया गया है।हालांकि पुराने बैंक ग्राहकों को अपने खाते से आधार लिंक कराने के लिये 31 दिसम्बर 2017 तक का वक्त दिया गया है। 31 दिसम्बर 2017 तक जिनके आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक नही हो पायेंगे उनके खाते अवैध हो जायेंगे।