enewsmp.com
Home बिज़नेस अधिकारी अब नही मार सकेंगे छापा ....

अधिकारी अब नही मार सकेंगे छापा ....

जबलपुर(enewsmp.com)-प्रदेश में पॉलीथिन के प्रतिबंध का मामला अब उच्च न्यायालय पहुंच गया है।अशोक लालवानी समेत अन्य व्यापारियों ने कोर्ट में मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है।
जिसमें हाई कोर्ट द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाहियों पर रोक लगा दी गयी है।न्यायालय ने कहा है की प्रतिबंध के पहले जिन व्यापारियों के पास स्टॉक था उनपे आप कार्यवाही नहीं कर सकते।
जैसा की ज्ञात है की मध्यप्रदेश में 24 मई से पॉलीथिन पर प्रतिबंध है।

Share:

Leave a Comment