enewsmp.com
Home बिज़नेस GST से बदल जायेगा ब्यापार का स्वरुप

GST से बदल जायेगा ब्यापार का स्वरुप

बुरहानपुर(ENEWSMP.COM)-सेवा सदन महाविद्यालय में आयोजित डिस्टिब्यूटर्स एसोसिएशन की कार्यशाला में लीगल एक्सपर्ट विनीत चोपड़ा ने कारोबारियों को 1 जुलाई से प्रस्तावित जीएसटी के बारे में आवश्यक जानकारी दी। नए कानून की पेचीदगियों और उलझनों से डरने की बजाए इन्हें समझकर अपनाने की सलाह दी। एसोसिएशन सचिव मनोज टिलानी ने बताया कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों के मन में जो आशंकाएं और भय है उसके समाधान के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यक्रम ठाकुर विरेंद्र सिंह के आतिथ्य में हुआ। इसमें एसोसिएशन अध्यक्ष विशाल महाजन, सीए गोपाल माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में डिस्टिब्यूटर्स व व्यापारी शामिल हुए। कार्यशाला में व्यवसायियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान सवाल पूछ कर किया।
गुड्स एंड सर्विस टैक्स जीएसटी से बिजनेस में बड़े बदलाव आएंगे। इसके लिए कारोबारियों को इसकी बारीकियों व प्रावधानों का समझना होगा।GST से व्यापार प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी। जीएसटी में पंजीयन के बाद से रिटर्न जमा करने, टैक्स का भुगतान व ट्रांजेक्शन आदि पर विशेष ध्यान देना होगा।

Share:

Leave a Comment