enewsmp.com
Home देश-दुनिया सबसे ताकतवर मिसाइल S-400 सिस्टम भारत को देगा रूस

सबसे ताकतवर मिसाइल S-400 सिस्टम भारत को देगा रूस

(www.enewsmp.com) रूस ने इस बात को स्पष्ट किया है कि एस-400 मिसाइल तकनीक वह भारत को देगा। दोनों देशों के बीच इस पर वार्ता हो चुकी है। रूस में शुक्रवार कोа पीएम नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का अंतिम दिन है। मोदी सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेंगे और यूएन सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मोदी सेंट पीटर्सबर्ग में बौद्ध धर्मगुरु से भी मिले।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░