प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार यूरोपीय देशों के दौरे पर हैं। बुधवार को मोदी ने स्पेन के पीएम मारियानो राजॉय से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बाइलेटरल टॉक हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच 7 करार हुए। इससे पहले मोदी ने कहा, "आतंकवाद से कोई देश अछूता नहीं रहा। मानवतावाद के खिलाफ इस जंग को भारत-स्पेन मिलकर लड़ेंगे।" बता दें कि मोदी मंगलवार रात स्पेन पहुंचे थे। 30 साल में यहां पहुंचने वाले वे पहले भारतीय पीएम हैं। मैड्रिड के जिस होटल में मोदी रुके हैं, उसके बाहर उन्होंने लोगों से मुलाकात की। हाथ मिलाया और फोटो भी खिंचवाई।