enewsmp.com
Home देश-दुनिया चीन सीमा के पास मिला इंडियन सुखीई-30

चीन सीमा के पास मिला इंडियन सुखीई-30

असम लंबी खोज के बाद 4 दिनों के सघन तलाशी अभियान के बाद भारत का लापता वायुसेना का विमान सुखोई 30 का मलवा मिल गया है वायु सेना की लंबी खोज के बाद मलवा चीन सीमा के करीब लगभग वही मिला है जहां विमान की आखिरी लोकेशन देखी गई थी
इसी जगह से विमान रडार से गायब हुआ था अभी तक दोनों पायलटों का कोई सुराग नहीं मिला है इंडियन एयरफोर्स जांच एजेंसी पायलटों को ढूंढने में लगी हुई है

Share:

Leave a Comment