enewsmp.com
Home देश-दुनिया मायावती को चुनाव जिताने के लिए बेटी को दफनाने तक नहीं गया था: नसीमुद्दीन

मायावती को चुनाव जिताने के लिए बेटी को दफनाने तक नहीं गया था: नसीमुद्दीन

Enewsmp👉बीएसपी से बाहर किए जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर पलटवार किया है. सिद्दीकी ने मायावती पर भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन के आरोप साबित करने का दावा किया है. साथ ही सिद्दीकी ने मायावती के प्रति अपनी वफादारी को भावुक अंदाज में बयां किया है.

प्रेस रिलीज के जरिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, 'जो आरोप मेरे ऊपर लगाये गए हैं, वो सभी आरोप मैं सबूत के साथ मायावती एंड कंपनी के खिलाफ साबित कर दूंगा.' अपनी सफाई में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, 'बसपा का साथ थामने के साथ से लेकर अब तक मैंने मायावती के लिए बहुत कुर्बानियां दीं.

Share:

Leave a Comment