नई दिल्लीenewsmp:-केंद्र सरकार से 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत देश के सबसे साफ शहरों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में मध्यप्रदेश ने बाजी मार ली है। इस सूची में मध्य प्रदेश के इंदौर पहले और भोपाल दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इस सूची में नई दिल्ली 7वें और लखनऊ 269वें स्थान पर है। देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र ने आज स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी की है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इसे जारी किया। देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है।