enewsmp.com
Home देश-दुनिया सोनम को 'नीरजा', अक्षय को 'रुस्तम' के लिए मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

सोनम को 'नीरजा', अक्षय को 'रुस्तम' के लिए मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

enewsmp:-राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को 64th नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए। सोनम कपूर को नीरजा फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया। वहीं, डायरेक्टर के. विश्वनाथ को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से समानित किया गया।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश को बेस्ट फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड से नवाजा। अक्षय कुमार को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में यह अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि उन्हें मूवी 'रुस्तम' में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी 'रुस्तम' में अक्षय ने नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था। फिल्म 1959 के मशहूर नानावटी मर्डर केस पर बनी है।

Share:

Leave a Comment