enewsmp.com
Home देश-दुनिया देश के नेताओं की हत्या करनी चाहिए, नक्सलियों को जवानों को नहीं : पप्पू यादव

देश के नेताओं की हत्या करनी चाहिए, नक्सलियों को जवानों को नहीं : पप्पू यादव

enewsmp:-सांसद पप्पू यादव ने सुकमा नक्सली हमले पर विवादित बयान दिया है। यादव बुधवार को हाजीपुर में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवान अभय कुमार के परिजन से मिलने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नक्सलियों को देश की रक्षा में लगे जवानों की हत्या नहीं करनी चाहिए, इससे देश कमजोर होगा। नक्सलियों को उनकी हत्या करनी चाहिए जो देश को खोखला कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने कहा- " सिक्युरिटी फोर्सेस के जवान तो अपना घर, फैमिली को छोड़कर हमारी सुरक्षा में तैनात हैं, तभी हम अपने घरों में सुबह से लेकर शाम तक चैन से रहते हैं। फिर उनकी हत्या क्यों होनी चाहिए? हमारे देश को आज हमारे नेता लूट रहे हैं, इसलिए सबसे पहले नक्सलियों को नेताओं की हत्या करनी चाहिए, जो पूरे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं।"

Share:

Leave a Comment