नई दिल्ली enewsmp;-नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद मोदी सबसे पहले दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में रुद्राभिषेक भी किया। इसके बाद पीएम जनता के बीच पैदल ही जा पहुंचे। यहां उन्होंने एक जवान की गोद में बैठे बच्चे को दुलारा। इस दौरान मोदी की फोटो लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई। मंदिर के अंदर जाने से पहले एक शख्स मोदी के जूते उतारने के लिए बढ़ा, लेकिन उन्होंने इशारा कर इनकार कर दिया। मोदी के दौरे के चलते मंदिर से कुछ दूरी पर हेलिपैड बनाया गया। बाद में मोदी ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर का इनॉगरेशन किया। बाबा रामदेव ने उनका राष्ट्र ऋषि के तौर पर सम्मान किया।