enewsmp.com
Home देश-दुनिया मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर, थोड़ी ही देर में करेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन

मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर, थोड़ी ही देर में करेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन

नई दिल्ली enewsmp:-बुधवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। मोदी थोड़ी ही देर में देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और इसके बाद केदारनाथ के दर्शन करेंगे। आज ही केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं और दर्शन करने वाले मोदी पहले शख्स होंगे। उत्तराखंड सरकार ने मोदी की विजिट के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर केदारनाथ विजिट की जानकारी दी। एयरपोर्ट से जाएंगे मंदिर..न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मोदी सुबह देहरादून के जॉली ग्रांट से वो केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। 8.50 पर मंदिर के कपाट खुलेंगे। कुछ देर बाद मोदी मंदिर पहुंचेंगे और भगवान के दर्शन करेंगे। मोदी का कार्यक्रम इस तरह रखा गया है ताकि कपाट खुलने के दौरान मौजूद दूसरे श्रद्धालुओं को दर्शन में परेशानी ना हो।पीएम की विजिट को देखते हुए दिल्ली से एक सिक्युरिटी टीम दो दिन पहले ही देहरादून पहुंच चुकी है। मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज केदारनाथ पहुंचे और पीएम की विजिट के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पतंजलि योगपीठ भी जाएंगे मोदी
दर्शन के बाद मोदी उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर में वो पतंजलि योगपीठ जाएंगे। यहां वो एक रिसर्च सेंटर का इनॉगरेशन करेंगे। पीएम शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।
मोदी देश के तीसरे पीएम होंगे, जो इस पोस्ट पर रहते हुए केदारनाथ आ रहे हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं। राज्य के गवर्नर केके. पॉल ने चीफ सेक्रेटरी एस. रामास्वामी और डीजीपी एमए. गणपति के साथ एक हाईलेवल मीटिंग में अरेंजमेंट्स का रिव्यू किया।मोदी के बाद इसी हफ्ते पांच तारीख को प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे।

Share:

Leave a Comment