enewsmp.com
Home देश-दुनिया किसानों पर टैक्स लगाने की योजना नहींः जेटली

किसानों पर टैक्स लगाने की योजना नहींः जेटली




नई दिल्ल्लीenewsmp वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय के खेती को टैक्स के दायरे में लाने के बयान पर सफाई दी है। जेटली ने कहा कि खेती से हुई आय पर किसी तरह का टैक्स लगाने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है।

वित्त मंत्री ने एक बयान में कहा, 'मैंने नीति आयोग की 'खेती से आमदनी पर आयकर' वाली रिपोर्ट का पैराग्राफ पढ़ा है। इस विषय पर किसी तरह का भ्रम दूर करने के लिए मैं स्पष्ट तौर पर बोल रहा हूं कि केंद्र सरकार की खेती से होनेवाली आमदनी पर किसी तरह का टैक्स लगाने की कोई योजना नहीं है।' वित्त मंत्री ने कहा, 'शक्तियों के सांविधानिक विभाजन के मुताबिक केंद्र सरकार के पास खेती से होनेवाली आय पर टैक्स लगाने का कोई अधिकार नहीं है।'

Share:

Leave a Comment