enewsmp.com
Home बिज़नेस पहली बार 30 हजार के पार गया सेंसेक्स, निफ्टी भी पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर

पहली बार 30 हजार के पार गया सेंसेक्स, निफ्टी भी पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर

enewsmp:-बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 30 हजार का आंकड़ा पार कर गया। सेंसेक्स 190.11 अंक की बढ़त के साथ 30,133.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 45 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 9,351.85 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 128 अंक से अधिक की बढ़त देखने को मिली थी। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 30,071.61 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,343.15 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया था। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम तथा एशिया के अन्य बाजारों में अच्छी शुरूआत से भी धारणा को बल मिला।

Share:

Leave a Comment