enewsmp.com
Home देश-दुनिया सब्सिडी छोड़ने पर पवन को पीएम ने भेजा आभार संदेश

सब्सिडी छोड़ने पर पवन को पीएम ने भेजा आभार संदेश


enewsmpकैथल:-कलायत रेलवेरोड पर स्थित पवन कुमार राणा द्वारा प्रधानमंत्री के आह्वान पर रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की केवल घोषणा की बल्कि इसके लिए प्रधानमंत्री की ओर से धन्यवाद पत्र भी आया। कलायत स्थित प्रीतम इंडेन गैस एजेंसी के माध्यम से आए प्रधानमंत्री के इस धन्यवाद संदेश को पवन राणा को सौंपा गया।
सौंपे गए इस धन्यवाद पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां पूरे राणा परिवार का सब्सिडी छोड़ने पर आभार जताया वहीं पत्र में अनेक प्रकार की ऐसी ज्ञानवर्धक बातें लिखी है जिसे पढ़ सुनकर केवल देशभक्ति की भावना और अधिक जागृत होती है बल्कि अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध भी होता है। पत्र में स्पष्ट लिखा है कि मैने प्रधानमंत्री के तौर पर 27 मार्च 2015 को देशवासियों से आह्वान किया था कि क्यों ने हम रसोई गैस पर मिलने वाली अनुदान राशि को लेना छोड़ दें, ताकि यह राशि और ऐसी स्थान पर काम में लाई जा सके जो इससे भी अधिक जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इस अपील का यह असर रहा कि एक करोड़ से देशवासियों ने स्वेच्छा से सब्सिड़ी छोड़ने का ऐलान किया। जिसमें से एक परिवार आपका भी शामिल है। पत्र में स्पष्ट तौर पर सिलेंडर पर राजनीति करने वाले पर कटाक्ष करते लिखा हुआ है कि लिए देश में सिलेंडर की संख्या पर राजनीति होती रही हो वहां आप जैसे 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों ने सब्सिड़ी छोड़कर एक नई दिशा दिखाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवन राणा को बधाई देने के साथ उनका संदेश मिलने पर प्रत्युत्तर देने के बारे में भी कहा है।

Share:

Leave a Comment