enewsmp.com
Home देश-दुनिया सरकार का प्लान,अब पेट्रोल-डीजल भी मिलेगा होम डिलिवरी

सरकार का प्लान,अब पेट्रोल-डीजल भी मिलेगा होम डिलिवरी




सरकार पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम करने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया है कि सरकार की ऐसी योजना है कि आने वाले समय में अगर ग्राहक प्री-बुकिंग करवाते हैं तो पेट्रोल और डीज़ल की होम डिलिवरी की जाएगी।

ऐसा माना जाता है कि भारत में रोजाना लगभग 35 करोड़ लोग ईंधन भरवाने के लिए फ्यूल स्टेशनों पर जाते हैं। अपने ट्वीट में पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है, 'इस ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है कि ग्राहकों को प्री-बुकिंग कराए जाने पर उनके घर पर पेट्रो उत्पादों की डिलिवरी की जाए। इससे ग्राहकों को फ्यूल स्टेशनों पर होने वाली वक्त की बर्बादी और लंबी लाइनों से निजात मिलेगी।'

Share:

Leave a Comment