enewsmp.com
Home देश-दुनिया रामपुर रेल हादसाः CM योगी ने घायलों को मुआवजा देने का किया ऐलान,

रामपुर रेल हादसाः CM योगी ने घायलों को मुआवजा देने का किया ऐलान,

मेरठ/लखनऊenewsmp.comमेरठ से लखनऊ जा रही राजरानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलो को 25 हजार मुआवजा देने का एेलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई राज्य मंत्री महेंद्र औलख को घायलों को मौके पर मदद उपलब्ध करानेऔर प्रमुख सचिव गृह को माॅनिटारिंग के निर्देश भी दिए है।
CM ने किया मदद का एलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार और हर घायल को 25 हजार रुपए की मदद देने का एलान किया है।

Share:

Leave a Comment