नई दिल्लीenewsmp.com मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर में कोसी नदी के पुल के पास पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोगों के घायल हाेने की खबर है। राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से तड़के चलकर लखनऊ पहुंचती है। शनिवार को लखनऊ के लिए जाते समय ट्रेन का मुरादाबाद से आगे रामपुर के पास हादसा हो गया। वहीं, हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-पंजाब रेल मार्ग पूरी तरह ठप। उधर इससे यात्री बेहाल हो गए।ट्रेन नंबर 22454 राज्यरानी सुपरुास्ट एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ के लिए चलती है। रामपुर से पहले कोसी नदी के पास यह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबकि, पुल के पास राज्यरानी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। इसमे कई यात्री घायल हो गए। हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। राहत एवं वचाव कार्य जारी है। रेल अफसर और पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं।