enewsmp.com
Home देश-दुनिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: रिटायरमेंट पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 50,000 तक का लाभ

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: रिटायरमेंट पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 50,000 तक का लाभ

नई दिल्लीenewsmp.com रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ के सदस्‍यों को 50,000 रुपये तक का लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट मिलेगा। यह लाभ पीएफ योजना में 20 साल या इससे अधिक तक योगदान करने के बदले रिटायरमेंट के समय दिया जाएगा। ईपीएफओ बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि स्‍थायी अपंगता के मामले में भी लाइफ बेनेफि‍ट दिया जाएगा, फि‍र भले ही सदस्‍य ने 20 साल से कम समय तक ही योगदान क्‍यों न दिया हो।

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) की निर्णय लेने वाली प्रमुख संस्‍था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी (सीबीटी) ने यह सुझाव दिया है कि सदस्‍य की मौत पर न्‍यूनतम 2.5 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाए। बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी ने 2.5 लाख रुपये का न्‍यूनतम लाभ और लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट देने के लिए एम्‍पलॉई डिपोजिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस स्‍कीम (ईडीएलआई) में संशोधन करने का सुझाव दिया है।

Share:

Leave a Comment