लखनऊenewsmp.comआज मंगलवार को हुई पहली कैबीनेट में योगी सरकार ने 86 लाख किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कही है।аभाजपा ने यूपी में सरकार बनाने से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। जिसके बाद उत्तरप्रदेश के C Mयोगी आदित्यनाथ के सीएू बनते ही इस बाद की उम्मीद की जा रही थी। योगी सरकार के इस फैसले से करीब 2 करोड़ किसानों को फायदा होगा। सरकार किसानों का 36,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करेगी। उत्तरप्रदेश में 92 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत के दायरे में हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 62,000 करोड़ रुपए का कर्ज किसान लौटा नहीं पाए हैं। यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया थां मोदी ने सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में ही लघु और सीमांत किसानों के कर्ज माफ करने का भरोसा दिया था। वादा मुश्किल था, दो हफ्ते का समय लेकर ही सही लेकिन योगी आदित्यनाथ ने साबित कर दिया कि जो कहा था वो करेंगे। प्रवक्ता के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी के फलस्वरूप माफ की गई धनराशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा बैंकों को किया जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त कर्ज की आवश्यकता के मद्देनजर राज्य सरकार केन्द्र से अतिरिक्त ऋण के लिये किये जाने वाले बन्ध पत्रों की धनराशि तथा उस पर लगने वाले ब्याज को एफआरबीएम एक्ट के अन्तर्गत निर्धारित कर्ज सीमा से बाहर रखने का अनुरोध करेगी. प्रदेश में इस वक्त लगभग दो करोड़ 30 लाख किसान हैं. प्रदेश में लघु एवं सीमान्त कृषकों की कुल संख्या 2.15 करोड़ है.