enewsmp.com
Home देश-दुनिया 25 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले भी दे सकते हैं NEET का एग्जाम : SC

25 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले भी दे सकते हैं NEET का एग्जाम : SC

नई दिल्ली.enewsmp.comа 25वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को भी NEET का एग्जाम देने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही इसके लिए फॉर्म भरने की तारीख भी 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि सीबीएसई नेаNEET के लिए एज लिमिट 25 साल तय कर दी थी। इसके बाद सालों से मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर खतरा मंडरा रहा था। स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील... सीबीएसई की ओर से NEET के लिए एज लिमिट तय करने के बाद कई स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन लगाई थी। इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 मार्च थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पिटीशन मंजूर करने के बाद 25 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स को भी फॉर्म भरने की इजाजत दे दी थी। साथ ही सीबीएसई को इन फॉर्म्स को मंजूर करने का ऑर्डर दिया था। बता दे कि NEET का एग्जाम 7 मई को होना है।а स्टूडेंट्स की ओर से पिटीशन लगाए जाने के बाद सीबीएसई और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि टेस्ट के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 12 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इस याचिका पर अगले साल के लिए विचार करना चाहिए।
सीबीएसई ने NEET के लिए मैक्सिमम एज लिमिट 25 साल तय कर दी थी। इसके खिलाफ कई स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन लगाई थी।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░