enewsmp.com
Home देश-दुनिया अगर आपके पास भी हैं 500 और 1000 रु.के पुराने नोट तो जरुर पढें ये ख़बर

अगर आपके पास भी हैं 500 और 1000 रु.के पुराने नोट तो जरुर पढें ये ख़बर

नई दिल्ली-enewsmp.com(प्रिंस मिश्र) -भारतीय रिजर्व बैंक में पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने का आज 31मार्च अंतिम दिन है। जैसा की ज्ञात है ये सिर्फ उनके लिए है जो नोटबंदी के समय विदेश में थे या एनआरआई है। रिजर्व बैंक के सभी केन्द्रों में आज पुराने नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी मची हुई है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में रिजर्व बैंक के बाहर भारी भीड नजर आई है। ये भीड पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट बदलवाने की है, क्योंकि 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था।

Share:

Leave a Comment