enewsmp.com
Home देश-दुनिया स्टेट बैंक में है आपका खाता तो आपको भी मिलेगा ये तोहफा

स्टेट बैंक में है आपका खाता तो आपको भी मिलेगा ये तोहफा


नई दिल्लीenewsmp.com स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 अप्रैल से खाते में मिनिमम बेलेंस को लेकर चार्ज लगाने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उन ग्राहकों को फायदा देने जा रहा है जिनके खाते में 20 हजार का बेलेंस है। इस क्रेडिट कार्ड पर यूजर को सालान फीस भी नहीं देनी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई और एसबीआई कार्ड के बीच यह पहला बड़ा संयुक्त सहयोग है जब बैंक ने संयुक्त उद्यम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74% कर दी है। उनसे 1,168 करोड़ रुपये में अपने सहयोगी जीई कैपिटल की हिस्सेदारी खरीदी है।
जीई कैपिटल अपनी शेष हिस्सेदारी एक निजी इक्विटी निवेशक को आने वाले दिनों में बेच देगा।क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने और डिजिटल भुगतान की पहुंच में विस्तार की सुविधा देने के प्रयास में एसबीआई कार्ड उन्नति को मुफ्त में जीरो चार्ज के साथ चार साल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Share:

Leave a Comment