enewsmp.com
Home देश-दुनिया महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे कई यात्री घायल..........

महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे कई यात्री घायल..........

उत्तरप्रदेश enewsmp.com एक और रेल दुर्घटना की खबर आयी है,जानकारी के मुताबिक जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस(12189)महोबा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,दुर्घटना में ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गयी है,यह रेल दुर्घटना महोबा कुलपहाड़ रेलबे स्टेशन के बीच रात 2 बजे लगभग हुई है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी


जानकारी के मुताबिक महोबा कुलपहाड़ रेलबे स्टेशन के बीच गेट नम्बर 420 पर हुई ट्रेन के पीछे का 8 डिब्बा पटरी से उतर गये है ,दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे में 4 Ac (a1,B 1,B2, B-extra) 1स्लीपर(एस 8),2 सामान्य यात्री कोच और 1 S L R है , दुर्घटना में कई यात्री घायल है ,घायलो को नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में ईलाज जारी ,

*महाकौशल ट्रैन हादसा*
जबलपुर के हेल्पलाइन नंबर
0761-2623817
0761-2677747
0761-2677751
0761-2677748

कटनी के हेल्पलाइन नंबर
07622-297404
07622-297468

सतना हेल्पलाइन नंबर
07672-228510

मैहर हेल्पलाइन नंबर
07674-232142

Share:

Leave a Comment