enewsmp.com
Home देश-दुनिया पीएम मोदी देश को 2 अप्रैल को समर्पित करेंगे 9 कि.मी.स्मार्ट सुरंग

पीएम मोदी देश को 2 अप्रैल को समर्पित करेंगे 9 कि.मी.स्मार्ट सुरंग

enewsmp.com- जम्मू:- जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.44 पर बनी चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन पीएम मोदी दो अप्रैल को करेंगे|सुरंग बन जाने से करीब 30 किलेमीटर की दूरी कम हो जाएगी| इस सुरंग के खुल जाने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी कम हो जाएगी. इसके जरिए हर मौसम में बिना किसी रुकावट के यातायात हो सकेगा|
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे क्र.44 पर देश की पहली ऐसी सबसे लंबी सुरंग बन कर तैयार है, जो अपनी खूबियों को लेकर भी अनूठी होगी और दूरी और जोखिम घटाएगी| पीएम मोदी इसे देश को 2 अप्रैल को समर्पित करेंगे|
चिनैनी-नाशरी के बीच यह सुरंग 9 किमी लंबी है|इस सुरंग से यात्रियों को जाम, भू-स्खलन और बर्फबारी से आजादी मिल जाएगी|
इस सुरंग में यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है| इस सुरंग के बन जाने से दो घंटे की यात्रा में 10 मिनट में पूरी की जा सकेगी|

Share:

Leave a Comment