enewsmp.com(प्रिंस मिश्र) नई दिल्ली- देश का सबसे बड़ा कर सुधार बिल GST से जुडे चार बिल C-GST,I-GST,UT-GST और मुआवजा कानून बिल की आज लोकसभा में पास होने की संभावना है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को जीएसटी से जुडे चार बिलों को संसद में पेश किया था। S-GST को सभी राज्यों के विधानसभाओ में पारित किया जाना है, जबकि अन्य चार कानूनों के बिल के लिए संसद से मंजूरी ली जानी है। वित्त मंत्री ने कहा है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक 31 मार्च को होगी। इसमें नियमों को मंजूरी दी जाएगी। फिर अलग-अलग प्रोडक्ट और सर्विसेस पर कितना जीएसटी लगेगा, यह तय किया जाएगा। सरकार ने इस अप्रत्यक्ष कर को एक जुलाई से लागू करने का लक्ष्य तय किया है । इससे भारतीय उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कॉम्पिटीटर हो जाएंगे।GST से देश की जीडीपी ग्रोथ रेट एक से दो फीसदी तक बढ सकती है। इसके नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे|