enewsmp.com
Home देश-दुनिया त्रिवेंद्र रावत आज लेंगे उत्तराखंड के CM पद की शपथ

त्रिवेंद्र रावत आज लेंगे उत्तराखंड के CM पद की शपथ

enewsmp.com त्रिवेंद्र रावत शनिवार 3 बजे उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था। रावत झारखंड बीजेपी के इन्चार्ज भी रहे हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
।मीटिंग में सभी 57 विधायक मौजूद थे.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक देहरादून में हुई मीटिंग में धर्मेन्द्र प्रधान, जेपी नड्डा और श्याम जाजू के अलावा बीजेपी के सभी 57 विधायक मौजूद थे। इस दौरान रावत को विधायक दल का नेता चुना गया। रावत ने देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर हीरा सिंह बिष्ट को 24,869 वोटों से हराया था। वे उत्तराखंड में कृषि मंत्री रह चुके हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर मुहर गुरुवार को दिल्ली में लगी थी। उन्हें अचानक दिल्ली बुलाया गया था।

Share:

Leave a Comment