लखनऊ.enewsmp.com उत्तर प्रदेश का सीएम कौन होगा, इसका एलान आज शाम 4 बजे लखनऊ के लोकभवन में होने वाली विधायक दल की मीटिंग में इसका फैसला होगा। यहां सेंट्रल अॉब्जवर के तौर पर वेंकैया नायडू और पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र यादव सीएम का नाम तय करने के लिए मौजूद रहेंगे। रविवार को कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह के टाइम में बदलाव... बता दें, गवर्नर राम नाइक ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा था कि यूपी के नए सीएम अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ 19 मार्च को शाम 5 बजे कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ लेंगे। हालांकि, बाद में समारोह के टाइम में बदलाव किया गया और अब शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर 2.15 बजे होगा। मोदी की वजह से बड़े स्टेज की जरूरत अफसरों का कहना है कि समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने पर बड़े स्टेज की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में दो स्टेज भी बनाए जा सकते हैं। एक स्टेज पर शपथ ग्रहण होगा, जिस पर सीएम के अलावा शपथ लेने वाले विधायक रहेंगे। दूसरा स्टेज पीएम मोदी समेत करीब 30 वीवीआईपी के लिए बनेगा। 9000 वर्ग मीटर में बनेगा पंडाल जानकारी के मुताबिक, स्मृति उपवन में 9 हजार वर्ग मीटर में पंडाल बनाया जा रहा है। स्टेज पर पीएम और बाकी वीवीआईपी रहेंगे, जबकि डी में विधायक और वीआईपी के बैठने का इंतजाम रहेगा। ऐसी होगी सिक्युरिटी शपथ ग्रहण समारोह के लिए 7 एसपी, 24 एएसपी, 50 डिएसपी, 550 इंस्पेक्टर, 3370 सिपाही, 18 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 16 कंपनी पीएसी, 500 ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी। इसके अलावा आईजी जोन लखनऊ को नोडल अफसर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पूरा प्रोग्राम डीजी सिक्युरिटी की देखरेख में ही होगा।