enewsmp.com
Home देश-दुनिया MCD चुनाव 22 अप्रैल को, EVM से होगी वोटिंग, 25 अप्रैल को नतीजे

MCD चुनाव 22 अप्रैल को, EVM से होगी वोटिंग, 25 अप्रैल को नतीजे

enewsmp.comएमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए 22 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक होगी। 27 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है। 25 अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी।

राज्य चुनाव आयोग ने साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि वोटिंग EVM के जरिए ही होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. श्रीवास्तव ने कहा कि EVM के जरिये ही वोट डाले जाएंगे। दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आयोग को खत लिखकर एमसीडी के चुनाव EVM के बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की थी। तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Share:

Leave a Comment