enewsmp.com
Home देश-दुनिया 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मोदी पहली पसंद: अमेरिकी विशेषज्ञ

2019 लोकसभा चुनाव के लिए मोदी पहली पसंद: अमेरिकी विशेषज्ञ

भारत के संदर्भ में अमेरिकी शीर्ष विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट तौर पर एक पसंदीदा नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभरे हैं।

एक विशेषज्ञ ने कहा कि पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे दिखाते हैं कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे कोई असामान्य नहीं थे। एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि मोदी वर्ष 2019 के बाद भी भारत का नेतृत्व करते रहेंगे। जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय मामलों के सहायक प्रोफेसर एडम जीगफेल्ड ने कहा कि विधानसभा चुनाव ज्यादा बदलाव का संकेत नहीं देते। उत्तरप्रदेश चुनाव के नतीजों ने दिखाया है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव कोई असामान्य चीज नहीं थे। पंजाब के साथ भी यही स्थिति है।

Share:

Leave a Comment