enewsmp.com
Home देश-दुनिया 999 रुपए में करिए हवाई सफर, ये एयरलाइंस दे रही है मौका

999 रुपए में करिए हवाई सफर, ये एयरलाइंस दे रही है मौका

नई दिल्‍ली. विस्तारा एयरलाइंस ने देश में शुक्रवार को 'होली सेल' ऑफर पेश किया है। एयरलाइंस इसमें 999 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रही है। इस ऑफर में फ्लाइट टिकटों की कीमत सभी टैक्स मिला कर 999 रुपए से शुरू होगी। इस ऑफर को पाने के लिए 21 दिन पहले ही बुकिंग करानी होगी

होली सेल के तहत, फ्लाइट बुकिंग 10 मार्च से 15 मार्च की रात तक की जा सकेगी। इस बुकिंग के तहत यात्रा 30 मार्च से 1 अक्‍टूबर 2017 के दौरानी की जा सकेगी। विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट पर इस ऑफर की डिटेल दी गई है। एयरलाइंस ने ट्वीट कर भी नए ऑफर की जानकारी देते हुए रेट लिस्ट जारी की है।

Share:

Leave a Comment