नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद अब देश की कुल आबादी के 58% हिस्से पर बीजेपी और एनडीए का राज हो गया है। जो कि नतीजे सामने आने से पहले करीब 43% ही था। इसके साथ ही अब देश की 52% जीडीपी वाले राज्यों में भी यह सत्ता में है। बीजेपी और एनडीए की सरकार वाले राज्यों की संख्या अब 14 हो गई है। इनमें नए चुनावी राज्य यूपी और उत्तराखंड शामिल हैं। जबकि नए चुनावी राज्य पंजाब को लेकर कांग्रेस और यूपीए सरकार के कब्जे वाले राज्य अब 7 रह गए हैं। कांग्रेस का राज देश की आबादी के करीब 17% हिस्से पर सिमट गया है। यह स्थिति मणिपुर और गोवा को शामिल किए बगैर बनी है क्योंकि वहां किसकी सरकार बनेगी, ये अभी क्लियर नहीं है।