enewsmp.com
Home देश-दुनिया BJP को तीन चौथाई बहुमत, 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें

BJP को तीन चौथाई बहुमत, 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें

दिल्ली:- शनिवार को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े उत्तर प्रदेश के रहे। यहां तीन चौथाई बहुमत के साथ बीजेपी विनर रही। उसे 312 सीटें मिलीं। 37 साल बाद ऐसा हुआ जब इस राज्य में किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलीं। उधर, उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए। यहां भी बीजेपी बहुमत में आ गई। वहीं, पंजाब में बादलों की हैट्रिक नहीं बनी। कांग्रेस ने सत्ता में 10 साल बाद वापसी की। आखिरी चुनाव लड़ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को जिता दिया। गोवाऔर मणिपुर में हंग असेंबली बनती दिखी। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों में से किसी को भी इस राज्य में बहुमत नहीं मिला। इस बीच मायावती ने कहा, "चुनाव में बीएसपी को जनता ने नहीं, ईवीएम ने हराया। चुनाव रद्द होना चाहिए।" नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, "लोगों के बीजेपी पर भरोसे जताने और प्यार देने के लिए शुक्रिया।" यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इस्तीफा दे दिया।

Share:

Leave a Comment