enewsmp.com
Home देश-दुनिया बाहुबलियों के लिए महल की तरह हैं यूपी की जेलें पीएम मोदी

बाहुबलियों के लिए महल की तरह हैं यूपी की जेलें पीएम मोदी

enewsmp.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अखिलेश सरकार को बिजली और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे बिजली देने के लिए 18 हजार करोड़ रुपए भारत सरकार ने यूपी सरकार को दिए लेकिन अभी भी आधे से अधिक पैसे खर्च नहीं कर पाए.
वहीं कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि यूपी की जेलें बाहुबलियों के लिए महल की तरह हैं. 11 मार्च के बाद कानून का डंडा चलेगा.
मऊ शहर के सरोज गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले तो मऊ वासियों से क्षमा मांगना चाहते हैं क्योंकि 2014 में वह नहीं आ सके थे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव खत्म हो रहा है, सभी ने मान लिया है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम बहुमत की सरकार बनाने में सक्षम हैं और सरकार में सहयोगी दलों को भी जगह दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा की संस्कृति है कि जिसके साथ हम जुड़ते हैं, जीवन भर का नाता जोड़ लेते हैं.
कुछ लोग तो चुनाव में हार को देखकर डूबी हुई नाव में जाकर बैठ गए. सपा-बसपा तीसरे दौर के चुनाव के बाद समझ गए हैं कि वे हार रहे हैं. इसलिए बहुमत रोकने का प्रयास कर रहे हैं. सपा और बसपा यूपी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया में हिन्दुस्तान की जय-जयकार का करण मोदी नहीं जनता है, जिसने 30 साल बाद मजबूत पूर्णबहुमत की सरकार बनाई. इसी तरह उत्तर प्रदेश को भी स्थायी सरकार की जरूरत है, ताकि वह विकास के पथ पर आगे बढ़ सके.
जब नेहरू जी प्रधानमंत्री थे, गाजीपुर से सांसद ने पूर्वांचल की गरीबी पर रिपोर्ट पेश की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यहां के नेताओं को पता है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का हाल, फिर भी वो कुछ नहीं कर पाए. 50 साल तक सत्ता में बैठे लोगों ने पटेल समिति की रिपोर्ट पर ध्यान नहीं दिया लेकिन मनोज सिन्हा ने ये काम किया.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां कोई भी बाहुबली जेल जाता है तो मुस्कुराता हुआ जाता है. जेल उनके लिए महल होता है. उन्हें कानूनी सुरक्षा मिल जाती है. उन्होंने कहा कि मेरा संदेश उन्हें पहुंचा देना कि जमाना बदल गया है, वक्त बदल चुका है. 11 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद जेल को जेल ही बनाकर रखेंगे. फिर देखते हैं कैसे मौजमस्ती करते हो. 11 मार्च के बाद कानून का डंडा चलेगा.

Share:

Leave a Comment