इन्दौर(ईन्यूज एमपी)___ मध्य प्रदेश में अब तक की अच्छी मानसूनी वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल में अच्छी वृद्धि देखी गई थी, लेकिन बीते दिनों से भारी बारिश का बाद हालात बदल रहे हैं। सोयाबीन के लिहाज से अहम निमाड़-मालवा बेल्ट है। यहां खेतों में पानी जमा हो रहा है। लगातार नम मौसम तथा धूप की कमी से फसल में कीट प्रकोप की आशंका बढ़ रही है। इंदौर स्थित भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी एक एडवायजरी में कहा गया है कि सबसे प्रमुख उत्पादक प्रांत मध्य प्रदेश में रतलाम, उज्जैन सहित कई अन्य क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल पर कीड़ों-रोगों का प्रकोप शुरू हो गया है। प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को सुरक्षात्मक उपाय लागू करना चाहिए।स्थानीय बाजार में सोयाबीन तेल में सोमवार को ग्राहकी कुछ कमजोर देखने को मिली है, जिससे सोया तेल के बढ़ते दामों में रुकावट के साथ ही आंशिक नरमी भी दर्ज की गई। सोया तेल इंदौर घटकर 968-970 मुंबई सोया तेल 975-980 पाम तेल इंदौर 1025 रुपये प्रति दस किलो बोला गया। वहीं मूंगफली तेल में सीमित लेवाली रहने से भाव मजबूत बोले गए। मूंगफली तेल इंदौर 1550-1575 मुंबई 1570-1590 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5900 एवरेज सरसों बारीक 5500-5700 रुपये प्रति क्विंटल। तेल प्रकारभाव (प्रति दस किलो)मूंगफली तेल इंदौर1550-1575 रुपएमुंबई मूंगफली तेल1570-1590 रुपएइंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड968-970 रुपएइंदौर सोयाबीन साल्वेंट920-925 रुपएइंदौर पाम1025 रुपएमुंबई सोया रिफाइंड975-980 रुपएमुंबई पाम तेल965-968 रुपएराजकोट तेलिया2430 रुपए