enewsmp.com
Home बिज़नेस लगातार निवेश कर रहे हैं, तो कर नियमों का भी रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

लगातार निवेश कर रहे हैं, तो कर नियमों का भी रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-- अकाउंटेंट हर्षिता देवड़ा के मुताबिक, शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट, वायदा बाजार में काम करने वाले निवेशक बाजार से अपडेट रहने के साथ कर नियमों को लेकर भी सजग रहें। अलग-अलग तरह की ट्रेडिंग के लिए सट्टात्मक आय और व्यापारिक आय के साथ हानि के भी टैक्स में अलग-अलग नियम हैं। साथ ही ताजा बजट के बाद शेयर बाजार के मुनाफे की आय पर टैक्स की दरें भी परिवर्तित हुई हैं।बीते दिनों से तमाम सरकारी निकाय चाहे वो सेबी हो या एनएसई कुछ विशेष तरह के जोखिम भरे निवेश के प्रति सजग कर रहे हैं। निवेशकों को चाहिए कि नियामक संस्थानों की चेतावनी पर ध्यान दें और उस पर अमल करें।कम अवधि में ज्यादा मुनाफा या कम पूंजी में बड़े व्यापार के लालच में न फंसे। आम तौर पर इंट्रा डे ट्रेडिंग और एफएंडओ में सौदे के फेर में कोई भी निवेशक इन्हीं कारणों से पड़ता है। याद रखें कि ऐसे सौदे में आप ज्यादा मुनाफे की उम्मीद करते हैं, लेकिन घाटा होने पर पूरी पूंजी डूब जाती है।
• अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करेंगे तो रिस्क कम रहेगी। लोन लेकर कभी भी शेयर बाजार निवेश न करें। सारी मूल पूंजी भी एक साथ न लगाएं।

• कोशिश करें कि निवेश लंबे समय के लिए करें। साथ ही एक साथ सारी पूंजी न लगाएं।

Share:

Leave a Comment