इंदौर(ईन्यूज एमपी)- मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने रविवार को राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 रखी है। सरकारी और निजी कालेजों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए हैं, जहां परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गई है। मात्र एक सत्र में होने वाली परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक चलेगी। नकल रोकने के लिए आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। उड़नदस्ता केंद्रों पर निगरानी रखेगा। आयोग के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 1700 परीक्षार्थी पूरे प्रदेश से परीक्षा देंगे। बीते साल आयोग ने राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया। 63 विभिन्न पदों के लिए 1206 नाम मुख्य सूची और 569 प्रावधिक सूची में शामिल किए गए हैं। वेबसाइट पर आयोग ने जानकारी अपलोड कर दी है। इंदौर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। काफी इंतजार करने के बाद आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 20 अगस्त को रखी है। इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के गहने, कड़ा और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर आना वर्जित है। जूतों के बजाय सैंडल और चप्पल पहनकर आने निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र पर सिर्फ पानी बोतल लेकर जा सकते हैं, वह भी पारदर्शी। आयोग ने परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, स्मार्ट वाच या घड़ी पहनकर आने से मना किया है। जल्द घोषित होगा परिणाम अधिकारियों के अनुसार मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार होंगे। यह प्रक्रिया परिणाम जारी होने के 90 दिनों में पूरी की जाएगी। आयोग के अधिकारी डा. रवींद्र पंचभाई का कहना है कि परीक्षा सिर्फ इंदौर में करवाई जाएगी।