enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 35 एससी सीटों पर दौरा करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री,66 सीटों पर कर चुके दौरा.....

35 एससी सीटों पर दौरा करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री,66 सीटों पर कर चुके दौरा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश की 35 एससी (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) सीटों का दौरे करेंगे। दिग्गी ने बुधवार को भोपाल जिले की बैरसिया विधानसभा से इसकी शुरुआत की। वे बैरसिया विधानसभा के बरखेड़ी देव गांव में नंगे पैर 11 किलोमीटर चले।

2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हारी हुई 66 सीटों पर दिग्विजय सिंह दौरा कर चुके हैं। इन सीटों पर कांग्रेस की ओर से दमदार और जिताऊ उम्मीदवारों के नाम दिग्विजय और कमलनाथ को दे चुके हैं। जल्द ही इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को साधने और दावेदारों को एकसूत्र में बांधने का काम दिग्विजय सिंह के जिम्मे सौंपा गया है।

दिग्विजय सिंह ने मप्र की जिन 35 एससी सीटों पर दौरे शुरू किए हैं, उनकी जानकारी पहले से मंगा ली गई है। जिस विधानसभा क्षेत्र में जिस समाज के लोगों की बहुलता है, उनको साधने के लिए भी इस दौरे में दिग्विजय खास ख्याल रखेंगे। एससी के लिए रिजर्व सीटों पर जातिवार वोटर्स की जानकारी मंगाई गई है। ओबीसी और सामान्य वर्ग के प्रभाव वाली जातियों के देवस्थानों पर दिग्विजय सिंह पूजा-अर्चना व परिक्रमा करेंगे।

अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में से 2018 के चुनाव में 18 कांग्रेस और 17 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। डेढ़ दशक पहले दलित वोटर्स मूल रूप से कांग्रेस का माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह वोटर शिफ्ट होता गया और इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा। अब एमपी की सत्ता में वापस लौटने के लिए कांग्रेस फिर से दलित वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को जीतने की रणनीति बनाने में जुट गई है।

एससी के लिए रिजर्व 35 सीटों में से 8 विधानसभा ऐसी हैं जहां लगातार आठ बार से कांग्रेस चुनाव हार रही है। 2008 में हुए परिसीमन के बाद नए सिरे से रिजर्व हुई सीटों में भी 7 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार लगातार हार रहे हैं। 2008 में एससी के लिए आरक्षित हुई बीना, चंदला, हटा, पिपरिया, बैरसिया, आष्टा और खंडवा में लगातार तीन बार से कांग्रेस हार रही है। मप्र सरकार के मौजूदा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की सीट मल्हारगढ़ में BJP लगातार 1993 से जीत रही है।

दिग्विजय सिंह ने मप्र की सभी 35 एससी रिजर्व सीटों पर दौरे का रूट प्लान तैयार किया है। करीब 15 दिन पहले नक्शे पर एक - एक विधानसभा के दौरे का कैलेंडर बनाया है। बीच-बीच में बैठकों के लिए भी दिन आरक्षित किए गए हैं।

दिग्विजय सिंह अप्रैल 2023 से 66 ऐसी सीटों पर दौरे कर चुके हैं, जहां कांग्रेस लगातार हार रही है। इन सीटों पर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मंडलम् और सेक्टर की मीटिंग की। बैठकों के दौरान कार्यकर्ताओं को खुला मंच दिया और उन्हें हार के कारणों को खुलकर बताने को कहा। कार्यकर्ताओं ने भी दिग्गी की मौजूदगी में जमकर भड़ास निकाली।

इसी बैठक में दिग्विजय ने हारी हुई सीट पर हार के कारण और संभावित दमदार दावेदारों के नाम भी निकाल लिए। दिग्गी ने इन 66 सीटों की पूरी रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी है। अब दिग्गी की रिपोर्ट और सर्वे का मिलान करके कैंडिडेट के नामों का पैनल बनाया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment