भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में 16 अगस्त से ट्रकों के पहिये थम सकते हैं। इसे लेकर फैसला कल यानी, मंगलवार को होगा। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भोपाल में प्रदेश के सभी जिला स्तरीय परिवहन उद्योग से जुड़ी संस्थाओं की महापंचायत बुलाई है। पदाधिकारियों ने बताया कि यह महापंचायत प्रदेशभर के ट्रांसपोटर्स को संभावित आंदोलन से अवगत कराने और इसमें भागीदारी के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई है। पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित हिंदी भवन में यह पंचायत होगी। इसमें परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भी बुलावा भेजा गया है। संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया, प्रदेश में कुल 47 चेक पोस्ट यानी सीमा चौकियां हैं। जहां से एक दिन में औसत 60 हजार वाहन गुजरते हैं। इन चौकियों पर अवैध वसूली की जाती है। इसलिए इन्हें खत्म करने के लिए लंबे समय से मांग उठा रहे हैं। इसे लेकर 15 जुलाई को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। जिसमें सीमा चौकियों को समाप्त करने के निर्णय को 15 अगस्त तक लेने का आग्रह किया था। वहीं, ऐसा नहीं होने पर 16 अगस्त से आंदोलन करने की बात कही थी। चूंकि, अब तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इसलिए 8 अगस्त को ट्रांसपोटर्स की महापंचायत बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। अध्यक्ष मुकाती ने बताया कि प्रदेशभर में 9 लाख से अधिक वाहन हैं। ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से करीब दो करोड़ लोग जुड़े हैं। वहीं, देशभर में उनकी संख्या लगभग 20 करोड़ है। इनके पास आंदोलन के सिवाय कोई विकल्प नहीं रहेगा। भोपाल में होने वाली महापंचायत से पहले रविवार को इंदौर में संगठन की मीटिंग हुई। जिसमें ढाई सौ से अधिक सदस्य उपस्थित थे। अब मंगलवार को हिंदी भवन में होने वाली महापंचायत में आंदोलन को लेकर फैसला होगा। अध्यक्ष मुकाती, पूर्व उपाध्यक्ष विजय कालरा, चेयरमैन राजेंद्र त्रेहान, सचिव रघुवीर सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सतिंदर सिंह अरोरा, मोहित ढाबी, सुशील सालुंके, सुनील पांचाल, संजय अरोरा आदि मौजूद थे।