भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से रैलियों का दौर शुरू हो गया है. दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेरा डाल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में बड़ी बैठक करने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम बैठक बुलाई है यह बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई है खबर है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी इस बैठक में शामिल होने अमित शाह के घर दिल्ली पहुंचे हैं। साथ ही मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंच चुके हैं।इस बैठक में और कौन-कौन शामिल हो रहे हैं क्या फैसला लिया गया है इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।