enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आदिवासियों को एकजुट करने के लिए कल झाबुआ में होगा सम्मेलन,कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन के साथ होगी जनसभा.....

आदिवासियों को एकजुट करने के लिए कल झाबुआ में होगा सम्मेलन,कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन के साथ होगी जनसभा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- आदिवासियों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस झाबुआ में सोमवार को आदिवासियों का सम्मेलन करेगी। इसमें आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन होगा, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। साथ ही आगामी कार्यक्रम भी घोषित किए जाएंगे। इसके बाद विंध्य क्षेत्र में सम्मेलन होगा।

सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना के बाद कांग्रेस ने आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 19 जुलाई को सीधी से प्रारंभ की थी। 19 जिलों से होती हुई यह यात्रा सोमवार को झाबुआ पहुंचेगी और वहां इसका समापन होगा।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.विक्रांत भूरिया ने बताया कि आदिवासियों के उत्पीड़न की कुछ ही घटनाएं सामने आती हैं। पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। भाजपा सरकार उन्हें न्याय दिलाने के स्थान पर उन लोगों को बचाने के काम कर रही है, जो आदिवासियों पर अत्याचार करते हैं। पार्टी के इसके विरोध में लगातार लड़ाई लड़ रही है।

उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। केंद्र सरकार के आंकड़े इसके प्रमाण हैं। सरकार विभिन्न रिपोर्टों के सामने आने के बाद भी चुप है, जो प्रमाणित करता है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है पर लोग अब सब समझ रहे हैं और सही समय पर उत्तर भी देंगे।

Share:

Leave a Comment