भोपाल (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत भोपाल मंडल के 11 स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इन स्टेशनों का रीडेवलपमेंट 235.2 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इनमें भोपाल का संत हिरदाराम नगर स्टेशन भी शामिल है। इस दौरान यहां गर्वनर मंगू भाई पटेल मौजूद रहेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों की बात करें तो इनमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा शामिल हैं। हालांकि, इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के कुल 80 स्टेशनों का अपग्रेडेशन होगा। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत चयनित स्टेशनों की बिल्डिंग का रेनोवेशन और स्थानीय कला-संस्कृति के तत्वों का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया, एंट्री और एग्जिट का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग और सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत रेलवे स्टेशनों तक सुचारू पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्मार्ट पार्किंग, दिव्यांगों के लिए बुनियादी सुविधाएं, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण के अनुकूल भवन आदि शामिल हैं।