enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की जातिगत जनगणना की वकालत.....

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की जातिगत जनगणना की वकालत.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में जातिगत जनगणना की वकालत की। उन्होंने दावा करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 55% है। सरकार जातिगत जनगणना इसीलिए नहीं करा रही, क्योंकि यह पोल खुल जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी, ताकि जानकारी मिल सके कि चाहे वे ब्राह्मण हों, राजपूत हों, लोधी हों, कुर्मी हों ... सभी को पता चले कि हमारे समाज के गरीब लोग को कौन सी परेशानी है।'

भोपाल के रविंद्र भवन में रविवार को हुए सम्मेलन में दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हो सके। आयोजकों के मुताबिक, उनकी आंखों में संक्रमण हुआ है। भुवनेश पटेल ने दिग्विजय की ओर से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया- 'मैं कल भी OBC के साथ था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा।'

सम्मेलन में OBC समाज ने कमलनाथ को ज्ञापन देकर 115 विधानसभा टिकट देने की मांग रखी। बताया गया कि अब 10 सितंबर को भोपाल में OBC महापंचायत होगी।


अन्याय को ठीक करना है, कमलनाथ करेंगे
OBC को आरक्षण देना मेरी भावना थी। आश्वासन देना चाहता हूं कि OBC की जनसंख्या 55% है, तो जो न्याय आपसे करना है और अन्याय को ठीक करना है, वह कमलनाथ करेंगे। आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। आज मध्यप्रदेश में 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं।

घोषणा मशीन अब डबल स्पीड से चल रही
शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल में कितनी घोषणा की। घोषणा मशीन अब डबल स्पीड से चल रही है। मैंने कहा कि मैं महिलाओं को 1500 रु. दूंगा, तो कह रहे हैं कि हम 3000 देंगे। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है कि मैंने अगर कहा तो उन्हें भी कहना पड़ रहा है।

मैं आपको सावधान करना चाहता हूं
मणिपुर में कैसे आदिवासी और गैर आदिवासियों में विवाद पैदा हो रहा है। आज तमिलनाडु में हिंदी का विवाद पैदा हो गया। पंजाब में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं। भविष्य में क्या होगा? मैं आपको सावधान करना चाहता हूं कि आज हम मध्यप्रदेश को सही पटरी पर कैसे लाएं।

सरकार ने ठेके देकर 25% कमीशन लिया
सरकार इतना कर्जा लेकर आखिर करती क्या है? साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज लेकर बड़े - बड़े ठेके दिए। इन ठेकों में से 25% कमीशन लिया। शिवराज सिंह ने हमें बेरोजगारी, महिला अत्याचार, आत्महत्या के मामले में नंबर वन प्रदेश सौंपा था।

तन्खा बोले BJP सरकार बनी, तब OBC आरक्षण पर विवाद शुरू हुआ
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा, यदि OBC कमजोर होगा तो देश कमजोर होगा। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, OBC आरक्षण को लेकर 2004 में जब BJP की सरकार आई, तब विवाद शुरू हुआ। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, जेपी धनोपिया सहित तमाम ओबीसी वर्ग के नेता शामिल हुए। अपाक्स के तत्वावधान में हुए सम्मेलन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद, ओबीसी महासभा, ओबीसी फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेस फेडरेशन, पिछड़ा वर्ग अधिकारी - कर्मचारी संगठन और ओबीसी समाज की प्रमुख जातियों के लोग मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment