भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। पार्टी ने चुनाव को लेकर जिला प्रभारियों की लिस्ट भी फाइनल कर दी है। ये सूची भी रविवार को जारी होगी। शनिवार रात करीब 10 बजे बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव बीजेपी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की। तोमर बोले- कांग्रेस झूठ का पुलिंदा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता आए। सभी जानते हैं कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस के पास सिर्फ झूठ बोलने की गारंटी है। पहले भी जो उन्होंने कहा, वह किया नहीं। आगे भी नहीं करेंगे। मध्यप्रदेश की जनता समझदार है। बीजेपी की सरकार जो कहती है, उसका क्रियान्वयन करती है। बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी। संगठन में समन्वय की कमी को लेकर तोमर बोले- संगठन की नब्ज बराबर चल रही है। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से बीजेपी के काम के लिए तैयार हैं। जिसके पास जो काम है, वह कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी की सरकार बनेगी। बैठकें होती रहती हैं, आगे भी होती रहेंगी। इससे पहले शनिवार दोपहर बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ बैठक की। चुनावी मैनेजमेंट के हिसाब से देखा बीजेपी का दफ्तर तोमर, विजयवर्गीय और मुरलीधर राव के रवाना होने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय के सभी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का निरीक्षण किया। वैष्णव ने बीजेपी पदाधिकारियों से पूछा कि सोशल मीडिया सहित तमाम विभागों के वर्कर कहां बैठेंगे? 24 घंटे बिजली सप्लाई के साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में वॉर रूम बनाने की तैयारी मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर प्रदेश सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव शाम करीब 5:45 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में बने बंसल कंपनी के ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने तीसरे और पांचवें फ्लोर पर जाकर निरीक्षण किया। बिल्डिंग में बीजेपी इलेक्शन वॉर रूम बनाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी यहां अपना मीडिया सेंटर और आईटी सेंटर बना सकती है। इस हाईटेक ऑफिस से बीजेपी को यह फायदा होगा कि यहां पर बाहर से आने जाने वालों के लिए रेल कनेक्टिविटी के साथ ही प्रदेश बीजेपी का ऑफिस भी करीब रहेगा। इसके साथ ही आम लोगों की पहुंच से यह ऑफिस दूर है। इस बिल्डिंग में दाखिल होने के पहले बाहर से आने वाले लोगों को हाई सिक्योरिटी जांच से गुजरना पड़ेगा।