भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी/कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने पदोन्नति में आरक्षण के मामले में सवाल उठाते हुए फिर आक्रोश जाहिर किया है। संगठन ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर यह पूछा है कि सम्मेलन में की गई घोषणा का पालन कब किया जाएगा? अजाक्स के प्रांतीय प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण संबंधी राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में स्पेशल कौंसिल एवं उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट मनोज गौरकेला से बनवाए गए नए नियम अब तक लागू नहीं किए गए हैं। इसका मसौदा तैयार रखा है। संगठन ने याद दिलाते हुए कहा कि 12 जून,2016 को टीटी नगर दशहरा मैदान में हुए अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि रूप में बोलते हुए पदोन्नति में आरक्षण देने की बात कही थी। यह भी कहा था कि उनके रहते पदोन्नति में आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता ।