enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ईडब्ल्यूजी की बैठक खत्म, आज जारी किया जाएगा संयुक्त मसौदा....

ईडब्ल्यूजी की बैठक खत्म, आज जारी किया जाएगा संयुक्त मसौदा....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)-केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की अध्यक्षता में दो दिन से चल रही ईडब्ल्यूजी (इम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप) की बैठक गुरुवार को खत्म हो गई। ग्लोबल स्किल गैप, गिग एंड प्लेटफॉर्म कैटेगरी को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देने जैसे मुद्दों पर केंद्रित इस बैठक का फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो गया है। शुक्रवार को 24 देशों के मंत्री, 4 अंतरराष्ट्रीय समूह सहित कुल 165 प्रतिनिधि इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।

शुक्रवार को मंत्रिस्तरीय घोषणा और परिणाम दस्तावेजों को अंतिम रूप देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मंत्री समूह की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे। जी-20 के सदस्य और अतिथि देशों, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों और व्यापार-20, श्रम-20, स्टार्टअप-20, थिंक-20 और यूथ-20 जैसे समूहों के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। इनके अलावा आईएलओ, ओईसीडी और विश्व बैंक सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों और नियोक्ता संघ के प्रमुख भी शामिल होंगे।

Share:

Leave a Comment