enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नदी में गिरा ट्रक, 5 लोगों की मौत,कई लापता बढ़ेगा मौत का आंकड़ा....

नदी में गिरा ट्रक, 5 लोगों की मौत,कई लापता बढ़ेगा मौत का आंकड़ा....

दतिया (ईन्यूज एमपी)-दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। मिनी ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे। हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। पांच के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। बाकी लोग लापता हैं। हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया। NDRF और SDRF के 12 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माणाधीन है। कलेक्टर संजय कुमार, SP प्रदीप मिश्रा, SDM मौके पर मौजूद हैं।

इनके शव मिले...

प्रशांत (18)
गुंजन (5)
ईसू (5)
केरव (2)
पांचों बाई (45)
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, 'खटीक समाज के लोग बलेहरी के रहने वाले हैं। बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। ट्रक नदी में चला गया। अभी तक 5 लोगों के शव निकाले गए हैं। इनमें एक 65 साल की महिला हैं। 18 साल का युवक है और बाकी 2 से 3 साल के बच्चे हैं। घायलों के इलाज कराया जा रहा है।' मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment