भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मंडला से मध्यप्रदेश में एंट्री कर चुका मानसून 28-29 जून तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। रविवार को रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अलीरजपुर,झाबुआ,सागर में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।बालाघाट,सिवनी,नरसिंहपुर, खरगोन,इंदौर,रायसेन ,सीहोर , नर्मदापुरम,बुरहानपुर,बड़वानी, धार,रतलाम और उज्जैन देवास, अनूपपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में गरज चमक की संभावना प्रदेश भर में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ेगी,पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। पिछली बार मानसून 16 जून को प्रदेश में एंटर हुआ था और 1 जुलाई को सभी जिलों में पहुंच गया था। इस बार यह 24 जून को आया है। यह अभी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जमकर बरसेगा। इस बार मानसून सात दिन की देरी से आया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून ने मंडला जिले से प्रदेश में एंट्री की। रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम बदला सा रहेगा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज हवा चलने का अनुमान भी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहा। मंडला से मानसून की एंट्री हुई। इसके बाद सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली जिलों में मानसून आगे बढ़ा।