अनूपपुर(ईन्यूज एमपी)- मप्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के लेटर पैड में छेड़छाड़ कर फर्जी हस्ताक्षर से मंत्री स्वेच्छानुदान से हजारों रुपये जारी कराने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मंत्री बिसाहूलाल सिंह के लेटर पैड से छेड़छाड़ कर फर्जी लेटर पैड और और फर्जी हस्ताक्षर कर मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर ली गई। यह राशि कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने स्वीकृत भी कर दी और उन्हें भनक तक नहीं लगी। यह मामला उजागर होने पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी अनुसार मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार को पत्र के जरिए कहा है कि लेटर पैड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का गबन करने के उद्देश्य से मंत्री स्वैच्छिक अनुदान निधि से 40-40 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 12 जून को प्राप्त इस फर्जी लेटर पैड के आधार पर कलेक्टर ने मोहम्मद सोमरा और सुशांत कुमान सेन को इलाज के लिए यह राशि स्वीकृत की थी। राशि मंजूर कार्रवाई के दौरान कलेक्टर भी फर्जी लेटर पैड नहीं पकड़ पाए। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। विधायकों और मंत्रीगणों के फर्जी लेटर पैड और फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से ठगी और जालसाजी के मामले इन दिनों बढ़ने लगे हैं। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अप्रैल माह में कटनी में स्वास्थ्य मंत्री के फर्जी लेटर पैड के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है। इसी तरह सांसद और मंत्रीगणों के फर्जी लेटर पैड के जरिए रेल टिकट कंफर्म कराने के भी दर्जनों मामले सामने आ चुके है।